भोपाल। किसानों की मांगों को लेकर उनके समर्थन में मध्यप्रदेश में भी आज कांग्रेस हल्लाबोल कर रही है, पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन घेराव के लिए रवाना हुए है। जिन्हे रोकने के लिए रंगमहल चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेड और वॉटर कैनन लगाया है। राजभवन घेराव के लिए निकले नेताओं में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं।
ये भी पढ़ेंः बैरिकेड हटा रहे गार्ड को ट्रक ने कुचला, घंटों पड़ा रहा शव, भड़के ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में की तोड़…
बता दें कि मध्यप्रदेश में केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में यह प्रदर्शन कर रही है, कांग्रेस का कहना है कि वे किसानों के साथ है और उनकी मांगों को लेकर आंदोलन करते रहेंगे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग का सर्मथन किया है और केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोध सरकार बताते हुए दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया है।
ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम का बड़ा आरोप, क्राइम में नंबर 1 है राज्य, कहा- प्रदेश मे…