रायपुर। राहुल गांधी के ‘कौन है नड्डा’ के सवाल पर ‘भाजपा-कांग्रेस’ के नेता आपस में भिड़ गए हैं। सियासी दलों के बीच ट्वीट वार बढ़ गया है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर पुराने बयान के आधार राहुल गांधी पर तंज कसते लिखा है कि ‘BHEL से मोबाइल क्यों नहीं खरीदा पूछने वाले
@RahulGandhiपूछ रहे है कि नड्डा कौन हैं? वैसे आप बताइये यह प्रश्न वाले विद्वान का नाम गूगल क्या बताता है?
चचा.. ओ चचा…
बस ये बता दो “छत्तीसगढ़ का नवाज शरीफ कौन है?” https://t.co/bJ5wShHOrf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 20, 2021
रमन के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और लिखा है कि ‘चचा.. ओ चचा…बस ये बता दो “छत्तीसगढ़ का नवाज शरीफ कौन है?’
पढ़ें- मंत्रालय प्रवेश पर लगी रोक हटी ..सख्ती अब भी रहेगी …
आपको बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर लाए गए तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इससे पहले बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कई सारे ट्वीट कर राहुल गांधी से कई सारे सवाल पूछे थे, जिस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘कौन हैं नड्डा’। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि नड्डा कोई ‘हिंदुस्तान के प्रोफेसर’ तो हैं नहीं कि उनकी हर बात का जवाब दें।
पढ़ें- 7th pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बढ़ जाएगी…
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इस बयान के लिए राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राहुल गांधी के इस बयान का बचाव कर रहे हैं।