मध्य प्रदेश में कांग्रेस चीफ के लिए कवायद तेज, इस कांग्रेस विधायक ने मीनाक्षी नटराजन को पीसीसी अध्यक्ष के लिए बेस्ट बताया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस चीफ के लिए कवायद तेज, इस कांग्रेस विधायक ने मीनाक्षी नटराजन को पीसीसी अध्यक्ष के लिए बेस्ट बताया

  •  
  • Publish Date - July 2, 2019 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग का बयान सामने आया है जिसमें उन्होने कहा है कि बतौर पीसीसी चीफ मीनाक्षी नटराजन बेस्ट और बेहतरीन साबित होंगी।

बता दें कि विधायक हरदीप सिंह डंग मीनाक्षी नटराजन के करीबी माने जाते हैं। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मध्य प्रदेश में भी नए अध्यक्ष की सुगबुगाहट है। पार्टी यहां सर्वमान्य नेता की तलाश में है, जो सभी गुटों के बीच समन्वय स्थापित कर सके।

ये भी पढ़ें –प्रधानमंत्री मोदी ने बैट कांड पर जताई नाराजगी, कहा- घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं, बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए

मध्य प्रदेश में भी किसी आदिवासी या पिछड़ा वर्ग के नेता को तलाश रही है। दरअसल, राज्य के इन दो वर्गो ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिली, उनमें अधिकांश आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीटें हैं।

ये भी पढ़ें –रात 2 बजे से एयरपोर्ट पर खड़ी है मुंबई जाने वाली फ्लाइट, 300 यात्री हो रहे परेशान.. देखिए

बहरहाल, प्रदेश कांग्रेस में नए अध्यक्ष के संभावित चेहरों में आदिवासी नेताओं में बाला बच्चन और उमंग सिघार के नाम की चर्चा है, तो दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग से कमलेश्वर पटेल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को दौड़ में माना जा रहा है। ये चारों ऐसे नेता हैं, जिनका पार्टी के अन्य नेताओं से सीधे तौर पर कोई मतभेद नहीं है और दूसरी पंक्ति के नेता हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/IGVIUHFYvm8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>