कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल का धरना खत्म, ASP पर कार्रवाई को लेकर 13 दिनों से कर रही थीं धरना

कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल का धरना खत्म, ASP पर कार्रवाई को लेकर 13 दिनों से कर रही थीं धरना

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल का धरना खत्म हो गया है, आज उनसे मिलने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह धरना स्थल पर पहुंचे थे, नरसिंहपुर ASP के तबादले के खिलाफ सुनीता पटेल 13 दिनों से धरने पर बैठी थी। आज दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी उनसे मिलने धरना स्थल पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका गांधी को मिली पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति, हाथरस के लिए ह…

गाडरवारा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल ने एएसपी राजेश तिवारी पर इलाके में अराजकता फैलाने और अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इसी के चलते कांग्रेस विधायक बीते 13 दिनों से भोपाल में धरने पर बैठी थी। लेकिन नरसिंहपुर में गैंगरेप के मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एएसपी और एसडीओपी पर की गई कार्रवाई के बाद सुनीता पटेल ने अपना धरना खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें: ड्रैगन को कड़ा संदेश, अमेरिकी सैन्य विमान ने भारतीय एयरबेस में भरा …