रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा 1 मई को अपना जन्मदिन अपने सरकारी बंगले में भव्य रूप से मनाया गया और पूरे प्रदेश से उनके हजारों समर्थक दिन भर उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे हुए थे, जबकि उस समय पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई थी उसी समय कोरोना महामारी तेजी से छत्तीसगढ़ में पैर फैला रही थी।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल से पुलिसकर्मियों और परिजनों के खिले चेहरे, समस्या सुन डीजीपी ने तत्काल किया निवारण
उन्होने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि 1 मई के इसी कार्यक्रम के बाद रायपुर शहर में कोरोना कोविड-19 वायरस का फैलाव बहुत तेजी के साथ हुआ, क्योंकि उस दिन पूरे प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन में हो रही देरी से असमंजस में छात…
विकास तिवारी ने कहा कि जहां एक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र को ढोंग करार दिया और छत्तीसगढ़ी भाषा का अपमान किया, वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर माता-बहनों द्वारा तीजा-पोला के कार्यक्रम पर तंज कसना छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अपमान करने जैसा है।
ये भी पढ़ें: सरगुजा और सूरजपुर में नए भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, विष्णुदेव …
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पंद्रह सालों तक छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति, भाषा को हाशिये में रखने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति विरोधी बयान पर प्रदेश के तीजा उपवास रहने वाली लाखों-करोड़ों बहु-बेटियों के सामने खेद प्रकट करना चाहिये।