कांग्रेस नेता ने कहा, ‘​बीजेपी नेता सिंधिया अब मध्यप्रदेश के हिस्से का 14000 करोड़ केंद्र सरकार से दिलवाने का कष्ट करें’

कांग्रेस नेता ने कहा, '​बीजेपी नेता सिंधिया अब मध्यप्रदेश के हिस्से का 14000 करोड़ केंद्र सरकार से दिलवाने का कष्ट करें'

  •  
  • Publish Date - March 11, 2020 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भिंड। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी जॉइन करने के बाद अब सोशल मीडिया में कई तरह के कमेंट्स आने लगे हैं, इन ट्वीट्स में कई गंभीर बातें भी लोग उठा रहे हैं तो कई लोग व्यंग्य बाण भी छोड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक कांग्रेस नेता देबाशीष जरारिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकारे से मध्य्रप्रदेश के हिस्से का 14000 करोड़ रूपए दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के लिए भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर लगाई मुहर, पार्टी में प्रवेश के साथ बड़ी…

भिंड—दतिया से कांग्रेस के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार देबाशीष जरारिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘चूंकि @JM_Scindia जी ने भाजपा की सदस्यता ले ली है, और प्रदेश के विकास में वो सहयोग करना चाहते हैं तो उनसे अनुरोध है कि मप्र के हिस्से के 14000 करोड़ रुपये केंद्रीय सरकार से दिलवाने का कष्ट करें।
मुझे पूर्ण उम्मीद है कि वो मप्र की जनता का हक उन्हें अवश्य दिलवाएंगे।’

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बीजेपी प्रवेश पर किया सिंधिया का स्व…

देबाशीष के इस ट्वीट पर एक युजर्स ने लिखा है ‘सरकार बनने के बाद…तुम टेंशन मत लो’

ये भी पढ़ें: शुरू हुआ सिंधिया समर्थकों के इस्तीफे का दौर, Ex MLA सहित 50 कार्यकर…

वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि ‘रोजगार, किसान, विकास ये बातें नेताओं के मुँह से अब अच्छी नहीं लगती हैं! महाराज ने भी बीजेपी जॉइन करने के बाद यही सब बातें कही, लेकिन केंद्र में रोजगार, किसान, विकास की क्या स्थिति ये सबको पता है! ये सब तो बहाना, असली में सत्ता सुख पाना है!

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता प्रभात झा ने किया खबरों का खंडन, ‘सिंधिया के बीजेपी जॉइ…