रायपुर। देश में कल से अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्रित करने के अभियान की शुरुआत हो गई है, देश में विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर अब भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। भाजपा जहां कांग्रेस पर भगवान राम के काम में बाधा डालने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर राम के नाम पर चंदा का धंधा करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ेंः मंदिर, ‘चंदा’ और सियासी बोल ! राम के चंदे पर ‘महाभारत’
इस बीच कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने ट्वीट कर श्रीराममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का एकाउंट समेत अन्य जानकारी शेयर कर सीधा एकाउंट में पैसे डालने की अपील की है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘‘प्रभु श्री राम के नाम पर चंदा मांगने और धंधा करने वालों से सतर्क रहिए। मंदिर निर्माण हेतु जो भी सहयोग देना चाहें सीधे खाते में करें। आवश्यक जानकारी प्रस्तुत है।’’
ये भी पढ़ेंः PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- राम नाम जपना पराया माल अपना करती है भाजपा,…
प्रभु श्री राम के नाम पर चंदा मांगने और धंधा करने वालों से सतर्क रहिए। मंदिर निर्माण हेतु जो भी सहयोग देना चाहें सीधे खाते में करें। आवश्यक जानकारी प्रस्तुत है। @bhupeshbaghel @drramansingh @Chandrakar_Ajay @plpunia @INCIndia @INCChhattisgarh pic.twitter.com/N5TTciGSrb
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) January 16, 2021