ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां शुरू हो गयी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का दावा है कि प्रदेश की कांग्रेस उपचुनाव के लिए तैयार है। साथ ही 24 सीटों में से 24 सीटें जीतेगी। क्योंकि कांग्रेस में अब सब एक हैं।
ये भी पढ़ें: खैर नहीं नमक की कालाबाजारी करने वालों की, होगी दण्डात्मक कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
उन्होने कहा कि सबको पता है बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदा था। अगर बीजेपी, कांग्रेस के ही बागियों को टिकट देती है, तो जनता इन्हें सबक सिखाएंगी, इन लोगों ने अपने वोटों को बीजेपी को बेचा है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत चिंताजनक, कम किया जाएगा दवाओं को डोज
इसके साथ ही उन्होने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना सोचे फैसला लिया, लॉकडाउन से पहले मजदूरों को घर पहुंचाना था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं जिसके कारण कोरोना अब गांव में पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें: फर्जी पत्रकार बनकर एक गैंग ने डॉक्टर से की अवैध वसूली, खुलासा होने …