प्रत्याशी धनेंद्र साहू सहित कांग्रेसी नेता पहुंचे ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर चुनाव आयोग

प्रत्याशी धनेंद्र साहू सहित कांग्रेसी नेता पहुंचे ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर चुनाव आयोग

  •  
  • Publish Date - May 22, 2019 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर- कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू महासमुंद जिलें में ईवीएम मशीनों से की गई हैं छेड़छाड़ की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे हैं। बता दें कि धनेंद्र साहू के साथ
कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक, गिरीश देवांगन, शैलेन्द्र त्रिवेदी सहित तमाम कांग्रेस नेता चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें –बीजेपी को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका तो धनेंद्र साहू को ईवीएम में, जानिए पूरी बात

ज्ञात हो कि कांग्रेस का कहना है कि महासमुंद जिलें में मशीनों से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने महासमुंद जिले के सभी मतगणना केंद्रों में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिओ टावर के नीचे लैपटॉप लेकर कई लोगों के होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि वे ईवीएम की निगरानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कराएंगे और जिसके चलते आज वे कांग्रेस नेताओं के वसत शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे हैं।