दतिया। कोतवाली थाने में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा पर मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा पर महिला ने शारीरिक शोषण और 17 लाख हड़पने का आरोप लगाया है। सुरेश झा पर धोखाधड़ी और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोप के बाद एएसपी आरडी प्रजापति ने शिकायत की जांच की थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें —17 गायों की मौत मामले में सरपंच पति, सचिव के साथ 7 लोग गिरफ्तार, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई
बता दें कि महिला कांग्रेस की इस नेता ने मंगलवार को एसपी डी के चक्रवर्ती को आवेदन देकर बताया कि कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरेश झा उसके पति के दोस्त थे। पति की मौत के बाद उनका उसके घर आना-जाना बढ़ गया था। उस दौरान सुरेश झा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इतना ही नहीं जमीन देने के नाम पर उससे 17 लाख रुपए ले लिए। सुरेश झा ने बाद में उस महिला नेता को 10 लाख रुपए का चेक दिया जो बाउंस हो गया।
यह भी पढ़ें — महिला बनकर पाखंड करने की वजाए पुरुषार्थ करें कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री वर्मा का दावा- कार्यकाल पूरा करेगी सरकार
महिला नेता का कहना है कि अब जब वह रुपए मांगती है तो उसे सुरेश झा तरह- तरह की धमकियां देते हैं। पीड़ित महिला नेता का कहना है कि इस संबंध में वह पुलिस से कई बार पहले भी शिकायत कर चुकी है। उसने जिले में ही नहीं ग्वालियर और भोपाल में भी इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की। इतना ही नहीं महिला नेता ने जिले के प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसपी डी के चक्रवर्ती से जब इस महिला ने न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने एएसपी को मामले की जांच सौंपे होने की बात कही उन्होंने कहा कि एएसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद वह कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें — कॉलगर्ल कहने पर कर लिया था सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह आत्महत्या के लिए उकसाने का पर्याप्त कारण नहीं
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/APEqb7D2ZWY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>