होर्डिंग हटाने को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, मंत्री प्रद्यूमन सिंह तोमर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ठनी

होर्डिंग हटाने को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, मंत्री प्रद्यूमन सिंह तोमर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ठनी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में आज होर्डिंग हटाने को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर माझी समाज के धरने पर पहुंचे हुए थे जहां मंत्री के सामने कांग्रेस नेता झंडा उठाकर होर्डिंग हटाने का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर प्रोटोकॉल तोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए और जमकर फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें:राज्यसभा में गूंजा एमपी में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा, दिग्विजय सिंह बोलें- कोरोना मरीजों की हो रही मौत

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ के दौरे से पहले ग्वालियर में कांग्रेस सड़को पर उतर आयी है। इसके पीछे वजह ये है कि कमलनाथ के स्वागत में लगे होर्डिंग को नगर निगम ने हटा दिया है। जिसके बाद गुस्साई कांग्रेस फूलबाग चौराहे पर जमकर हंगामा कर दिया है। साथ ही पूर्व मंत्री लाखन सिंह समेत कांग्रेसी सड़क पर धरने पर बैठ गए, और सिंधिया के खिलाफ नारेबाज़ी की।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के 14,580 पदों पर नियुक्ति आदेश स्कूल खुलन…

इस बीच जब सूबे के ऊर्जा मंत्री प्रघुमन सिंह तोमर फूलबाग चौराहे पर चले मांझी समाज के घरने पर पहुंचे तो उन्हें कांग्रेसियों ने घेर लिया। इस बीच मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ता में जमकर झूमाझटकी हुई है तो वहीं मंत्री की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंक दिया। वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेसी फूलबाग चौराहे पर जमा हुए, जहां पुलिस भी भारी फोर्स के साथ पहुंच गयी।

ये भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में CBIअदालत 30 सितंबर को सुनाए…

आपको बता दें कि 18-19 सितंबर को पीसीसी चीफ कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आ रहे है जिसको लेकर कांग्रेस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कमलनाथ के होर्डिंग लगा दिये है। जिन्हें आज नगर निगम ने हटाया है जिसको लेकर ये विरोध हो रहा है।