कंप्यूटर बाबा का पूर्व सीएम पर तंज, कहा- सावन चल रहा है, ‘साधना’ में लीन हो जाइये, कमलनाथ जी को काम करने दीजिए

कंप्यूटर बाबा का पूर्व सीएम पर तंज, कहा- सावन चल रहा है, 'साधना' में लीन हो जाइये, कमलनाथ जी को काम करने दीजिए

  •  
  • Publish Date - July 26, 2019 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन में कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि नवंबर महीने से शहर का कोई भी नाला शिप्रा में नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट से शुद्धिकरण की शुरूआत की जाएगी, और पहले चरण में 2 किलोमीटर तक के क्षेत्र की सफाई की जाएगी। लिहाजा अभी 19 नालों का पानी शिप्रा नदी में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: तेंदुए के हमले में 4 ग्रामीण घायल, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग मौके पर

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी के 4 विधायक उनके संपर्क में है, जोकि वो विधायक बीजेपी और शिवराज सिंह से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अभी उन विधायकों का नाम नहीं बता सकते हैं, वरना उन्हें धमकियां मिलने लगेगी, लेकिन जैसे ही सीएम कमलनाथ कहेंगे, तो उन विधायकों को सामने ले आऊंगा।

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानिए पूरा मामला

कंप्यूटर बाबा ने दिग्विजय सिंह के चुनाव हारने पर कहा कि ध्वनि की ताकत के सामने पीएम मोदी की ईवीएम का वजन ज्यादा रहा है। वहीं शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज जी साधना में लीन हो जाओ सावन महीना है तपस्या करिए, और कमलनाथ जी को काम करने दीजिए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/d1Q_2wZwIAA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>