रायपुर। 19 फरवरी से आयोजित 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। राज्यपाल आनंदी बेन महानदी की आरती में भी शामिल हुईं।’
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JzDVKnRXC-0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
पढ़ें-एनएच-30 पर महिंद्रा ट्रेव्हल्स की बस पलटी, सीआरपीएफ जवान की मौत, बीस से ज्यादा लोग जख्मी
समापन समारोह में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, कि छत्तीसगढ़ की बरसों से चली आ रही संस्कृति के मुताबिक इस साल राजिम माघी पुन्नी मेले का आयोजन किया गया और इस सफल आयोजन में साधु-संतों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों और आम जनता की भागीदारी रही। ताम्रध्वज साहू ने ये भी कहा, कि अगले साल और बेहतर ढंग से इस मेले का आयोजन किया जाएगा।
पढ़ें-छत्तीसगढ़ का जवान जम्मू में शहीद, बर्फ में दबकर हुई मौत
वहीं राज्यपाल आनंदी बेन ने लोगों से नदियों और अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की अपील करते हुए पौधे लगाने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान की बात कही। मंच पर देश-प्रदेश के विभिन्न अखाड़ों से आये महामंडलेश्वर और अखाड़ा प्रमुख भी मौजूद रहे।