भोपाल। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ इंदौर के बड़गोंदा थाना में की गई शिकायत के मामले को लेकर वन मंत्री विजय शाह ने जांच के आदेश जारी किए हैं… मंत्री ने पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं… साथ ही कहा है कि बुधवार को ही जांच दल रवाना हो… और मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करे।
ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 14 हुई, देर शाम 11 लोगों का किया गया अंतिम संस्कार
विजय शाह ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी… आपको बता दें वन कर्मचारियों ने बड़गोंदा थाना में मंत्री उषा ठाकुर के साथ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है… आवेदन में मंत्री और उनके सर्मथकों पर डकैती डालने का आरोप लगाया गया है.। आवेदन में कहा गया है कि वनक्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन करने पर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की थी… जिसे मंत्री और उनके समर्थक डकैती करते हुए अपने साथ उठा ले गए.।
ये भी पढ़ेंः DSP स्तर के 38 पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी, देखिए पूरी …