मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा यहां सोमवार को हवाई अड्डे पर एक व्हील चेयर पर नजर आए जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को ले कर लोगों ने चिंता व्यक्त की है। इस दौरान हवाई अड्डे पर मौजूद कुछ फोटोग्राफर ने जब कपिल से उनके स्वास्थ्य के बारे में प्रश्न किया तो उनके बीच बहस भी हुई। कपिल (39) ने बेटे के जन्म के बाद कुछ दिन काम से विश्राम लिया था। उन्हें एक सहायक हवाई अड्डे से एक व्हील चेयर पर बैठा कर बाहर लाया। इस दौरान कपिल ने मास्क लगाया हुआ था।
कपिल और फोटोग्राफर के बीच हुई बहस के वीडियो सोशल मीडिया और वेबसाइट पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें एक फोटोग्राफर को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘ कपिल सर आप कैसे हैं? हम आपका एक वीडियो बना रहे हैं’’ इस पर कॉमेडियन ने उन्हें पीछे जाने को कहा और कपिल को कुछ अपशब्द कहते सुना जा सकता है।
इसके बाद पत्रकार कपिल से कहते हैं, ‘‘ हमने सब रिकॉर्ड कर लिया है,आपका शुक्रिया।’’ अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कपिल व्हीलचेयर पर क्यों बैठे थे या वह कहां से आ रहे थे। इस घटना पर बात करने के लिए कपिल से संपर्क नहीं हो सका। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनके कुछ प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं तो कुछ उनके खराब बर्ताव को ‘‘चिंताजनक’’ बता रहे हैं।