Aaj Ka Mausam : प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी.. कड़ाके की ठंड से बढ़ रही ठिठुरन, इतने दिनों तक दिखेगा सर्द हवाओं का कहर

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इस समय शीतलहर का दौर जारी है। सर्द हवाओं ने कई जिलों में डेरा डालकर रखा है।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 07:42 AM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 08:04 AM IST

भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इस समय शीतलहर का दौर जारी है। सर्द हवाओं ने कई जिलों में डेरा डालकर रखा है। कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। पचमड़ी में तो तापमान 1 डिग्री सेक्सियस के करीब पहुंच चुका है। तो वहीं रायसेन , शहडोल , शाजापुर, और शिवपुरी के कई हिस्सों में तापमान 5 डिग्री से नीचे लुढ़का। राजधानी भोपाल की बात करें तो पिछले दो सालों का रिकॉर्ड टूटा है। दिसंबर महीने में 6.9 डिग्री पारा पहुंचा है।

read more : Guruwar Ke Upay in Hindi : गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय.. मिलेगा मनचाहा फल, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

MP Weather Update Aaj Ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, राजगढ़, धार, खंडवा, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर, गुना, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, बड़वानी और निवाड़ी में शीतलहर का अच्छा खासा असर देखा जा रहा है। नर्मदापुरम, शिवपुरी,शाजापुर और शहडोल इन चारों जिलों में पाला का असर देखा गया। बता दें कि अभी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश भर में शीतलहर का दौर जारी रहेगी।

 

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर-जनवरी में वेव यानी, सर्द हवाओं के साथ घने कोहरा छाया रहेगा।खास करके इस बार सागर संभाग के जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी।

FAQ

1. मध्यप्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा?

आज का मौसम मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर के प्रभाव में रहेगा। तापमान 5 डिग्री से नीचे गिर सकता है और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

2. भोपाल में आज के मौसम की स्थिति क्या है?

भोपाल में आज ठंड का असर बना रहेगा, और तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।

3. मध्यप्रदेश में शीतलहर कब तक जारी रहेगी?

मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर का यह दौर अगले 4-5 दिनों तक जारी रहेगा।

4. क्या मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शीतलहर का असर होगा?

नहीं, शीतलहर का असर प्रमुख रूप से सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, और भोपाल जैसे जिलों में अधिक रहेगा।

5. क्या पाला भी गिरने की संभावना है?

हां, खासकर शिवपुरी, शाजापुर, शहडोल और कुछ अन्य जिलों में पाला गिरने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp