रायपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 58 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं को नोटिस जारी कर नाराजगी जाहिर की है। कोरोना वैक्सिनेशन के लिए जानकारी नहीं भेजने पर यह नोटिस जारी किया गया है।
सीएमएचओ ने कल दोपहर 11 बजे तक कर्मचारियों की जानकारी भेजने का अल्टीमेटम दिया है, ऐसा नहीं करने पर इन स्वास्थ्य संस्थाओं पर लापरवाही बरतने और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाने की बात कही है।
read more: अब 10 जनवरी तक फाइल कर सकेंगे IT रिटर्न, वित्त मंत्…
बता दें कि जनवरी महीने में ही छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है, पहले चरण में प्रदेश के करीब 2 लाख 34 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को ही यह टीक लगाया जाएगा जिसकी सभी तैयारी की जा रही है।