रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धुआंधार दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग, महासमुंद और बलौदाबाजार में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सबसे पहले वो रायपुर में राधा स्वामी सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर बलौदाबाजार के सकलौर हिरमी गांव में राज मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज्य अधिवेशन में शिरकत करेंगे।
पढ़ें-स्काय योजना की समीक्षा का निर्देश, मुख्यमंत्री भूपेश ने अधिकारियों को दिया 3 दिन का समय
इसके बाद बाद दोपहर करीब 1 बजे भूपेश बघेल महासमुंद में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां से रवाना होकर वो भिलाई पहुंचेंगे जहां सतनामी अधिकारी-कर्मचारी मंडल के कार्यक्रम में शामिल होंगे शाम चार बजे वो राजनांदगांव में कलार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दुर्ग के तरीघाट में आयोजित मड़ई मेले का भी शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम करीब सवा छह बजे नारधी में जसगीत का समापन और कुर्मी समाज के भवन का लोकार्पण करेंगे।