सीएम शिवराज आज शाम प्रदेश की जनता को करेंगे संबोधित

सीएम शिवराज आज शाम प्रदेश की जनता को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - April 25, 2021 / 09:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी के बीच सीएम शिवराज आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।

पढ़ें- धार जिले में भी 3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू.. आदेश जारी

राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जनता को अवगत करा सकते हैं। 

पढ़ें- मंदसौर में 3 मई तो सागर में 1 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू.. आदे.

मध्य प्रदेश में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लगातार वायुसेना के विमान इंदौर और भोपाल से खाली आक्सीजन टैंकर को भरने के लिए पहुंचा रहे हैं ताकि उनके जाने का समय बच सके।

पढ़ें- भोपाल में सेना का पहला कोविड सेंटर तैयार, उधर आज से शुरू होगा रेलवे…

मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 स्थित 320 आक्सीजनयुक्त आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर भी थे। उन्होंने इसी के साथ स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इसके शुरू होने से कोविड मरीज़ों को काफी राहत मिलेगी।