भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय ‘सबको साख, सबका विकास’ कार्यक्रम की शुरूआत की। सीएम ने कार्यक्रम में किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया। साथ ही पीएम किसान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को सौगात दी। वहीं सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद की गई। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने की योजना बनाई गई है।
ये भी पढ़ें: एक्शन में सरकार! NHM के 16 कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी, नाराज कर्मचारी आज दे सकते हैं सामूहिक …
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से बात की, उन्होने बालाघाट के हितग्राहियों से बात की, मछली उत्पादन और सिंगाड़े के खेती को लेकर कई प्रकार की जानकारियां ली। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में पहुंचे, यह कार्यक्रम सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में आयोजित है।
ये भी पढ़ें: एक्शन में सरकार! NHM के 16 कर्मचारियों की नौकरी से …
इस दौरान सीएम शिवराज ने किसानों से कहा कि मंडी पहले जैसे ही रहेंगी, मंडी बंद करने का कोई सवाल नहीं है, सीएम ने कहा कि सहकारिता आंदोलन का बहुत दुरूपयोग हुआ, कर्जमाफी में कई बैरियर लग गए, कर्जमाफी के कई झूठे सर्टिफिकेट बांटे गए। सीएम ने कहा कि सहकारिता के आंदोलन को आगे बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने की ‘सबको साख, सबका विकास’ कार्यक्रम की शुरूआत, किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण, …
सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता सबको सुखी रखने को कोशिश है, सारी दुनिया ही मेरा परिवार है, सत्यमेव जयते ही सहकारिता है, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मप्र को मजबूत बनाना है। इसके लिये सहकारिता विभाग की बहुत जरूरत है, कर्जमाफी के नाम पर सहकारिता की गर्दन ही काटी गई।