सीएम शिवराज ने कहा- कांग्रेस ने विकास करने के बजाय बदला लिया, पहले चुनाव में रह गई थी कसर

सीएम शिवराज ने कहा- कांग्रेस ने विकास करने के बजाय बदला लिया, पहले चुनाव में रह गई थी कसर

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

आगर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आगर में चुनावी प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आगर वालों ने ही मुुझे मुख्यमंत्री बनाया है, अब मै भी संकल्प लेता हूं कि आगर का विकास करेंगे। सीएम ने कहा कि पहले चुनाव के दौरान थोड़ी कसर रह गयी थी, सीएम ने कहा कि आफर उस समय भी था लेकिन हमने कहा कि कांग्रेस की सीट ज्यादा हैं तो आप ही सरकार बनाओ।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव का संग्राम: 15 से 24 अक्टूबर तक BJP का बूथ सम्मेलन, CM शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, सिंधिया …

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने के बाद भी आखिर क्या किया? कांग्रेस ने विकास के बजाय बदला लिया। बदले की राजनीति की जाने लगी। इस दौरान सीएम ने दिवंगत मनोहर ऊंटवाल को श्रद्धांजलि भी दी और कहा कि अब मनोज ऊंटवाल ने संकल्प लिया है और अब संकल्प मैं भी लेता हूं कि आगर में विकास करेंगे।

ये भी पढ़ें: महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- …