भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी जिला अध्यक्षों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार और आचरण संयमित रखें, आपका आचरण आपकी कार्यपद्धती ही बीजेपी का चेहरा है, कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल हों, परिवार भाव से काम करें ।
ये भी पढ़ेंः महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में प्रभारी प्राचार्य की पिटाई, ABVP छात्रों ने किया घर पर पथराव
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि आप लगातार प्रवास करें, अपने पद से नहीं अपने काम से कार्यकर्ता बड़ा बनता है।
ये भी पढ़ेंः जनरल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, न…
वहीं प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षार्थी के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए, उन्होंने भी जिला अध्यक्षों के साथ मंच से नीचे बैठकर प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया। सीएम शिवराज ने जिला अध्यक्षों को सत्र में प्रशिक्षण का महत्व बताया। प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत ने भी प्रशिक्षण वर्ग में उद्बोधन दिया।
ये भी पढ़ेंः कॉलेज स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, एडमिशन के लिए मिलेगा एक और मौका, एक …