भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया के बीच सीएम हाउस में हुई मुलाकात महज 10 मिनट में खत्म हो गई। इससे पहले सिंधिया को सीएम हाउस में सीएम शिवराज का करीब 40 मिनट इंतजार करना पड़ा।
पढ़ें- अमिताभ जैन मुख्य सचिव नियुक्त, आरपी मंडल के रिटायर्मेंट के बाद सौंप…
दरअसल सीएम शिवराज सुबह गोंदिया गए थे। वे तय कार्यक्रम से करीब आधा घंटा लेट दोपहर 2:30 बजे भोपाल पहुंचे। सिंधिया से मुलाकात के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने शहडोल में नवजातों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद शाम 4 बजे दोनों नेता ओरछा रवाना हो गए हैं, जहां वे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे।
पढ़ें- 12 IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल, 1 IRS और 1 IFS …
शिवराज और सिंधिया आज ही देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर बातचीत हो सकती है, जबकि मंत्रिमंडल के विस्तार में समय लग सकता है।
पढ़ें- DGP के निर्देश पर 3 और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किय…
लेकिन सिंधिया के कट्टर समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत काे मंत्री पद की शपथ पहले दिलाई जा सकती है। सीएम के साथ सिंधिया ने उपचुनाव के दौरान हुई घोषणाओं के अमल पर भी समीक्षा बैठक की।