सीएम ने कहा, पत्रकार बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का सरकार करेगी भुगतान, 25 सितंबर तक बढ़ाई गई बीमा कराने की तिथि

सीएम ने कहा, पत्रकार बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का सरकार करेगी भुगतान, 25 सितंबर तक बढ़ाई गई बीमा कराने की तिथि

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘हमारे पत्रकार साथी एक-एक खबर के लिए दिन-रात पसीना बहाते हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मेरे रहते हुए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन की कमी को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- आपदा को अवसर बनाने का काम जारी

पत्रकार बीमा में आपके ऊपर प्रीमियम का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने दिया जाएगा। बढ़ी हुई प्रीमियम की राशि का भुगतान मध्यप्रदेश सरकार करेगी!

ये भी पढ़ें: विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को देना होगा कोरोना रिपोर्…

सीएम ने आगे कहा कि ‘पत्रकार साथियों, आपकी सुविधा के लिए बीमा कराने की तिथि को भी 15 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि मेरे पत्रकार साथी निश्चिंत होकर अपना काम करें। जो राशि जहाँ जमा करना होगी, वह मैं करूंगा। चिंता की कोई बात नहीं है।’