छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ आज जिला सत्र न्यायालय परिसर में नव निर्वाचित अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने कहा हकि मैं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के पक्ष में हूं, आपको इसके लिए 15 साल इंतजार करना पड़ा, मैं आपको निराश नहीं करूंगा, यह बात रिकॉर्ड में दर्ज कर लें। इस दौरान अधिवक्ता संघ ने सीएम कमलनाथ का सम्मान किया। यहां शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सीएम का स्वागत किया गया।
वहीं सीएम कमलनाथ ने कहा कि इंदौर में होने वाली मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश इंवेस्टर समिट प्रदेश को नए तरीके से गढ़ेगा। उन्होने कहा कि युवाओं को फोकस करके समिट का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में निवेश आने से रोजगार के द्वार खुलेंगे। अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में मेरा समय मेरा नहीं बल्कि दूसरों का होता है।
सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि देश के सामने आने वाले युवाओं के भविष्य को लेकर चुनौतियां है।
छिंदवाड़ा की पहचान न तो सड़क, न तो मेडिकल हॉस्पिटल, जैसी बिल्डिंगों से है, यहां की पहचान एक अलग सोच से है।
यह भी पढ़ें — GST पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारामन, ‘ये अब देश का कानून, पालन करना ही पड़ेगा’
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/qYgU6NAYZZY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>