आगर। सीएम शिवराज ने कहा है की केवल एक विभाग मिलकर गौ संरक्षण के लिए काम नहीं कर सकता, इसलिए उन्होंने गौ कैबिनेट के तौर पर मंत्रियों का समूह बनाया है। सीएम ने कहा की प्रदेश सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मंत्रियों का समूह भी बना रही है जिससे बेरोजगारी पर काबू पाया जा सके । सीएम शिवराज ने कहा की सरकार की मंशा मंत्रियों के समूह बनाकर काम में तेजी लाने को लेकर है।
ये भी पढ़ें:प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द किया जा सकता है ऐलान, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री फायनल लिस्ट बन…
मालवा क्षेत्र के आगर-मालवा जिले में 22 नवंबर को होने वाली पहली गो कैबिनेट की बैठक के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिले में स्थित सालरिया गो अभयारण्य में 22 नवंबर को हाल ही में गठित गो कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। इसमें सीएम के अलावा कैबिनेट के अन्य मंत्री और विशिष्टजन भी पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: 70 साल की महिला के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या, पुल…