CM रमन सिंह दो दिनी दौरे के लिए पश्चिम बंगाल रवाना
CM रमन सिंह दो दिनी दौरे के लिए पश्चिम बंगाल रवाना
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर देशभर में सबका साथ, सबका विकास अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे पर रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री वहां शाम चार बजे महाविद्यालय के मैदान में ‘मोदी फेस्ट’ का शुभारंभ करने के बाद एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह शाम सवा पांच बजे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से और विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात के बाद मेदनीपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर शनिवार सुबह पौने दस बजे वहां बोड़तला चौक में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे और सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कोलकाता होते हुए वापस रायपुर आएंगे।

Facebook



