छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने पहले कार्यकाल के शपथ ग्रहण के दिवस को पैदा हुए बच्चों के साथ केक काटकर 5 हजार दिन पूरे होने का जश्न मनाया। सात दिसम्बर 2003 को पैदा हुए तीन बच्चे रायपुर में उनके निवास पर पहुंचे थे। रमन सिंह ने सात दिसम्बर 2003 को पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम हाउस में जो बच्चे पहुंचे उनमें भिलाई नगर के शाश्वत चंदेल, रायपुर के इशान नायक और कांकेर के अनुश तिवारी शामिल थे। इस मौके पर इन बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।