उन्नाव रेप मामले में सीएम कमलनाथ का ट्वीट, पीड़िता की परिवार समेत पूरी जिम्मेदारी लेने का ऐलान, जानिए

उन्नाव रेप मामले में सीएम कमलनाथ का ट्वीट, पीड़िता की परिवार समेत पूरी जिम्मेदारी लेने का ऐलान, जानिए

  •  
  • Publish Date - August 2, 2019 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। उन्नाव में रेप मामले में पीड़ित बच्ची की मदद के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़ा ऐलान किया हैं। सूबे के मुखिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य। यूपी को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी पीड़िता की मां व परिजनों से मैं अपील करता हूं कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बसने का निर्णय लें। हमारी सरकार आपके पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें: इस अस्पताल को मिली 3 नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘अब जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य से 

इसके साथ ही सूबे के मुखिया कमलनाथ ने ट्वीट पर कहा है कि बच्ची का हम बेहतर इलाज कराएंगे। उसकी बेहतर शिक्षा से लेकर सम्पूर्ण दायित्व हम निभाएंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं होने देंगे। दिल्ली केस ट्रांसफर होने पर आपके दिल्ली आने-जाने की भी पूर्ण व्यवस्था करेंगे। बच्ची का प्रदेश की बेटी की तरह हम ख्याल रखेंगे।

ये भी पढ़ें: पापा का खौफ : सरकारी विभाग में पदस्थ ये प्रेमी जोड़ा शादी के 8 माह बाद भी खा 

बता दे कि उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता के चाचा को फौरन रायबरेली जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता का परिवार उसे लखनऊ के अस्पताल से एम्स स्थानांतरित करने पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है।