सीएम कमलनाथ का बयान, बजट ने आम जनता को ठगा, मंहगाई बढ़ाने वाला है बजट

सीएम कमलनाथ का बयान, बजट ने आम जनता को ठगा, मंहगाई बढ़ाने वाला है बजट

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश होने के बाद बजट पर प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमे उन्होने कहा है कि आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है। आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही, महँगाई बढ़ाने वाला बजट है।

ये भी पढ़ें –कांग्रेस ने मोदी सरकार के बजट को गरीब विरोधी और किसान विरोधी बताया, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा रिटेल में एफडीआई बढा़ना छोटे व्यापरियों पर कुठाराघात

वहीं सीएम ने कहा है कि पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होने कहा कि इस बजट में अभी भी 2022 – 2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये हैं। मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है। किसानां की आय बढ़ाने के लिये, उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नही।

ये भी पढ़ें –काम में लापरवाही के कारण राजस्व विभाग के दो कर्मचारी निलंबित, एसडीएम ने की कार्रवाई

अपने अगले ट्विट में सीएम ने कहा है कि किसान, गाँव -ग़रीब, युवाओं के रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, व आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही। इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी। यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है और अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/uFF79jaXXFI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>