सीएम कमलनाथ का ऐलान, बंद नहीं होगी भावांतर योजना

सीएम कमलनाथ का ऐलान, बंद नहीं होगी भावांतर योजना

  •  
  • Publish Date - January 22, 2019 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

भोपाल। भावांतर योजना को लेकर सरकार ने यूटर्न ले लिया है। कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सरकार योजना की गाइड लाइन में बदलाव करेगी। पुरानी गाइड लाइन से किसानों को लाभ नहीं मिलने का हवाला दिया गया है। बतादें पहले सरकार ने योजना बंद करने का ऐलान किया था।

पढ़ें-कांग्रेस विधायक का रेत माफिया के साथ पंचायत.. वीडियो वायरल

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योजना बन्द होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद सीएम कमलनाथ ने भावांतर योजना को बंद करने को लेकर नाराजगी जताई थी। सीएम ने कृषि मंत्री सचिन यादव से पूछा था कि आखिर आधार पर योजना बंद करने का फैसला लिया गया था। कमलनाथ की आपत्ति के बाद विभाग ने योजना पर लिया यूटर्न लिया है।

पढ़ें-चोरों ने चोरी के बाद मालिक के लिए लिखा मैसेज,”गरीबों का रुपया खाओ…

सीएम कमलनाथ ने कहा है कि वे इस योजना को बंद नहीं करेंगे। लेकिन इसमें अभी जो कमियां हैं उन्हें दूर कर इसे नए स्वरूप में लागू किया जाएगा। हो सकता है कि सीएम कमलनाथ अन्य योजनाओं की तरह इसका भी नाम बदल दें। गौरतलब है भावांतर योजना पूर्व की शिवराज सरकार के द्वारा शुरू की गई थी। उस वक्त कांग्रेस ने इस योजना का जमकर विरोध किया था। सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए गए थे और आरोप लगाया था कि इस योजना से किसानों को फायदा