सीएम कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

सीएम कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - June 10, 2019 / 04:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। छिंदवाड़ा उपचुनाव में विधायक चुने गए सीएम कमलनाथ सोमवार को विधायक की पद एवं गोपनीयता की शपथ ले लिए हैं, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उन्हें शपथ दिलाई है। इस दौरान कई मत्रियों समेत कई नेताओं ने सीएम कमलनाथ को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- मेरी पहल अडानी के खिलाफ रहेगी, जानिए क्या लिए फैसलें

बता दे कि सीएम कमलनाथ पहली बार विधायक पद की शपथ लिए हैं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी मौजूद रहें। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जीत दर्ज कर की थी।

ये भी पढ़ें: आज यहां 12 घंटे बंद का ऐलान, इस राज्य में बीजेपी का ‘ब्लैक डे’

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ 22 राउंड की वोटों की गिनती के बाद 24509 मतों से विजयी हुए थे। सीएम कमलनाथ को 112220 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू को 87711 मिले।