भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद सूबे के मुखिया सीएम कमलनाथ ने कहा है कि, पिछले 5 महीनों में कम से कम 4 बार बहुमत साबित कर चुके हैं। लेकिन बीजेपी फिर से अगर चाहती है, तो हमें कोई समस्या नहीं है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं शिवराज
सीएम कमलनाथ ने कहा कि, इस समय बीजेपी पूरी तरह से खलल डालने की पूरी कोशिश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। बता दे कि रविवार को जारी हुए एग्जिट पोल के बाद नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा की विशेष सत्र की मांगकर कांग्रेस को बहुमत सिद्ध करने की मांग की है।
MP CM Kamal Nath: They (BJP) have been trying this since day 1,have proved majority at least 4 times in last 5 months.They want to do it again, we have no problem.They’ll try their best to disturb present govt to save themselves from getting exposed. Govt is ready for floor test. pic.twitter.com/rcVjU3B4HM
— ANI (@ANI) 20 May 2019
ये भी पढ़ें: अपने बयानों को लेकर प्रज्ञा ठाकुर करना चाहती है प्रायश्चित, 21 प्रहर की मौन तपस्या का ऐलान
बता दें कि, एग्जिट पोल आते ही मध्यप्रदेश की सियासत में बदलता मिजाज देखने को मिलने लगा है। इधर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। वहीं सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ बैठक रख दी है।