सीएम कमलनाथ ने कहा- 5 महीनों में 4 बार बहुमत साबित किया, हमें कोई समस्या नहीं | CM Kamal Nath said: 4 times in 5 months proved majority, we have no problem

सीएम कमलनाथ ने कहा- 5 महीनों में 4 बार बहुमत साबित किया, हमें कोई समस्या नहीं

सीएम कमलनाथ ने कहा- 5 महीनों में 4 बार बहुमत साबित किया, हमें कोई समस्या नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 20, 2019 2:50 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद सूबे के मुखिया सीएम कमलनाथ ने कहा है कि, पिछले 5 महीनों में कम से कम 4 बार बहुमत साबित कर चुके हैं। लेकिन बीजेपी फिर से अगर चाहती है, तो हमें कोई समस्या नहीं है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं शिवराज

सीएम कमलनाथ ने कहा कि, इस समय बीजेपी पूरी तरह से खलल डालने की पूरी कोशिश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। बता दे कि रविवार को जारी हुए एग्जिट पोल के बाद नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा की विशेष सत्र की मांगकर कांग्रेस को बहुमत सिद्ध करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: अपने बयानों को लेकर प्रज्ञा ठाकुर करना चाहती है प्रायश्चित, 21 प्रहर की मौन तपस्या का ऐलान

बता दें कि, एग्जिट पोल आते ही मध्यप्रदेश की सियासत में बदलता मिजाज देखने को मिलने लगा है। इधर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। वहीं सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ बैठक रख दी है।

 
Flowers