भोपाल। आम चुनाव 2019 में कांग्रेस की जबरदस्त हार हुई है। मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है। लिहाजा मुख्यमंत्री कमलनाथ की परंपरागत छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के हाथ आई। इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी पारी का आगाज कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी बधाई
हार के बाद सूबे के मुखिया कमलनाथ ने 26 मई को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। ये बैठक राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई है। 26 मई को होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बैठक में सभी कांग्रेस सरकार के सभी विधायकों को हर हाल में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: जनादेश 2019: दिल्ली की 7 सीटों में AAP के 3 और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जमानत जब्त
इस हार के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि, जनादेश का सम्मान करता हूं। हार को स्वीकार करता हूं, हमारी उम्मीदों के मुताबिक परिणाम नहीं आए हैं। इस हार की समीक्षा करेंगे और जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे।