‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों को सीएम ने दी सौगात, चौथी किश्त के 8 करोड़ रुपए का भुगतान

'गोधन न्याय योजना' के हितग्राहियों को सीएम ने दी सौगात, चौथी किश्त के 8 करोड़ रुपए का भुगतान

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत हितग्राहियों को चौथी किश्त का भुगतान किया, सीएम ने इस योजना के ​तहज आज लाभार्थियों के खाते में 8 करोड़ रुपए का भुगतान किया।

ये भी पढ़ें: मार्निंग वॉक पर निकले दो बच्चों को हाथी ने दौड़ाया, बाल-बाल बची जान…

‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों के खाते में सीधे 8 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं, सीएम ने कहा कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में यह योजना कारगर हो रही है। सीएम ने इस दौरान कृषि बिल पर भी अपनी बात रखी और कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि ये बिल वापस लें यह किसानों के हित में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: गौरेला और पेन्ड्रा नगर पंचायत को मिला नगर पालिका का दर्जा, CM भूपेश…