सीएम भूपेश ने की शहीद रुद्र की पत्नी और पिता से फोन पर बात, कहा- साथ खड़ी है सरकार

सीएम भूपेश ने की शहीद रुद्र की पत्नी और पिता से फोन पर बात, कहा- साथ खड़ी है सरकार

सीएम भूपेश ने की शहीद रुद्र की पत्नी और पिता से फोन पर बात, कहा- साथ खड़ी है सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: January 26, 2019 1:43 pm IST

जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा क्षेत्र के सोनसरी गांव के शहीद एसआई रुद्र प्रताप सिंह के परिवार के लोगों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन से बात की। जब सीएम का फोन आया तो शहीद रुद्र का परिवार पत्नी, पिता, मां और बेटी जांजगीर के शहीद स्मारक में थे। शहीद की रुद्र की पत्नी प्रतीक्षा सिंह और पिता जवाहर सिंह से सीएम ने बात की और सीएम ने शहीद रुद्र की शहादत को याद किया।

चर्चा में सीएम ने कहा कि शहीदों की शहादत का हमेशा सम्मान होगा और शहीद परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद रुद्र की पत्नी प्रतीक्षा सिंह ने सीएम से कहा कि ऐसी नीति बनाइए, जिससे कोई शहीद ना हो। शहीद का पूरा सम्मान हो, इस पर सीएम ने शहीद परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी कोशिश होगी।

यह भी पढ़ें : उपद्रव में बदल गया गणतंत्र दिवस समारोह, खुजनेर में भाले और तलवार लहराने के बीच धारा 144 लागू 

 ⁠

अहम बात यह है कि शहीद रुद्र के परिवार के लोगों से मुख्यमंत्री ने कई बार सुबह से बात करने की कोशिश की। लेकिन गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शरीक होने पहुंचे शहीद परिवार की बात नहीं हो सकी थी। बाद में, जब शहीद रुद्र के परिवार के लोग जांजगीर के शहीद स्मारक में थे, तब एक बार फिर सीएम का फोन आया और फिर शहीद रुद्र की पत्नी और पिता से सीएम की बात हुई।


लेखक के बारे में