रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिलों के सभी कलेक्टर्स को यह निर्देश दिया है कि अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और ऑक्सीजन आपूर्ति की समुचित व्यवस्था रखें। इसके अलावा आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोविड आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया, भिलाई के लाइवलीहुड कॉलेज में 150 बेड के कोविड आइसोलेशन सेंटर का प्रारंभ किया है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को करेंगे महापौर और निगम आयुक्तों के साथ बैठक, कोरोना रोकथाम और …
गृह मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ कमरों में जाकर सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गृह मंत्री ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमित लोगों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। 24 घंटे डाक्टर और नर्सिंग देखभाल के साथ ही भोजन, पानी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा । इस सेंटर का संचालन कलेक्टर की निगरानी में होगा। यहां 40 बिस्तरों में ऑक्सीजन सुविधा भी उपलब्ध है। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले साल इस भवन को तैयार किया गया था। इसका उपयोग नहीं हो रहा था। वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में लॉकडाउन नहीं बढ़ाने का दावा करते हुए IBC24 का पुराना व…
बता दें कि बीते दिन रायपुर के पचमेढ़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल में आग लगने से हुई अव्यवस्था के कारण 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। प्रदेश में लगातार बढ़ी रही मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में आक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ रही है।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण में तेजी जारी है, बीते दिन राज्य में साढ़े 15 हजार से अधिक पॉजिटिव केस आए थे, वहीं प्रदेश में 191 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया था। इसी बीच बीते दिन केंद्र ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है, वहीं राज्य की भूपेश सरकार ने आज ही 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन फ्री में लगाने की बात कही है।