रायपुर। प्रशिक्षण शिविर में CM भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नए लोगों को जिम्मेदारी मिली है, इन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है। सीएम ने कहा कि विपक्ष अगर हमसे कोई सवाल कर रहा है, तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारे पास उसका जवाब होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की जेलों से पेरोल पर छूटे 22 कैदी फरार, 47 कैदियों की हुई मौ…
सीएम ने कहा कि देश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने क्या-क्या किया ये लोगों को बताना है, कांग्रेस के इतिहास को जानने की जरूरत है। सीएम ने आगे कहा कि हमने शपथ लेने के बाद सबसे पहले अपने वादे पूरे किये। धान का 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य दिया। नगरनार में आदिवासियों की जमीन लौटने का काम पूरा किया।
ये भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बदला अपना रुख, कई देशों में बढ़े मामले, आ रही लॉकडाउन…
इसके पहले आज CM भूपेश बघेल आज राजीव भवन में प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने पहुंचे, उनके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी PL पुनिया और PCC चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद हैं।