रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल आज जैनम कोविड हॉस्पिटल का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंह के जरिए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कई जनप्रतिनिधि भी जुड़ेंगे। आज शाम 4 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
पढ़ें- राज्य में आज से पत्रकारों को लगेगा टीका, विशेष कैंप…
आपको बता दें राजधानी में केवल दिनों में जैनम कोविड अस्पताल को तैयार किया गया है। रोजाना तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए अस्पताल को तैयार किया गया है।
पढ़ें- 9000 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, ऐसे चेक करें 10 ग्राम गो…
जैन समाज के सहयोग से मात्र 10 दिनों अल्प समय में एयरपोर्ट के समीप जैनम मानस भवन के नए विंग में शुरू होने जा रहे इस सेंटर में बहुत ही सुविधाएं मुहैया कराई है। आमजनों के लिए निशुल्क रूप से जैनम कोविड हॉस्पिटल में जैन समाज के सेवा भावी उत्साही लोगों ने दिन रात महेनत कर इसको अंजाम दिया है।
इस हॉस्पिटल में वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके लिए करोना संक्रमित व्यक्ति के लिए उपचार में बहुत आवश्यक महसूस की जा रही थी, जिसे ध्यान रखकर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की है। जैसे वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, जनरल वार्ड, नान एसी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलॉजी लेब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ की टीम 24 घण्टे सेवाएं देगी।