अनुसूचित जाति विकास और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की बैठक, बढ़ाया गया दायरा, 12 बिंदुओं के करेंगे काम

अनुसूचित जाति विकास और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की बैठक, बढ़ाया गया दायरा, 12 बिंदुओं के करेंगे काम

अनुसूचित जाति विकास और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की बैठक, बढ़ाया गया दायरा, 12 बिंदुओं के करेंगे काम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: June 27, 2019 9:57 am IST

रायपुरः सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को अनुसूचित जाति प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चैबे ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि बैठक में सीएम  भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 10 दिन के भीतर जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे। जनप्रतिनिधि कलेक्टरों को सुझाव देंगे और उन सुझावों को स्वीकृति दी जा सकेगी।

Read More: केंद्र सरकार पर बरसे भूपेश बघेल, कहा- भाजपा की 15 साल की नीतियों से छत्तीसगढ़ देश का सबसे गरीब राज्य बन गया, जानिए

प्राधिकरण के जरिए चलाए जा रहे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के कार्यक्रम के तहत लगभग 1900 गौठानों का काम शुरू हो रहा है। प्राधिकरण के जरिए ही गौठान निर्माण के लिए पैसा दिया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने शख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गौठान निर्माण के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गौठान का काम जनप्रतिनिधि के सुझावों के मुताबिक किया जाए।

 ⁠

Read More: सीएम के आदेश से अफसरों में मची खलबली, सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंचने के निर्देश, ढिलाई बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई

पहले निर्माण किए गए गौठानों के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है और जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्वीकृति नहीं दी गई है, उन्हें जल्द ही राशि का भुगतान किया जाएगा। अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग जैसे दोनों प्राधिकरण में काम करने का दायरा सीमित था, अब हमने दायरा बढ़ाकर 12 बिंदुओं पर कार्य स्वीकृत करने का निर्णय लिया है। बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि सभी विभागों के प्रमुख सचिवए सचिव मौजूद थे।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"