सीएम भूपेश बघेल बोले प्रदेश में नमक की कमी नहीं, कालाबाजारी और अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई | CM Bhupesh Baghel said that there will be no shortage of salt in the state

सीएम भूपेश बघेल बोले प्रदेश में नमक की कमी नहीं, कालाबाजारी और अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सीएम भूपेश बघेल बोले प्रदेश में नमक की कमी नहीं, कालाबाजारी और अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: May 12, 2020 1:27 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं है। जो लोग नमक की कालाबाजारी कर रहे हैं या नमक की कमी की अफवाह फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नमक के पर्याप्त रेक नियमित रूप से आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 4.0 की तैयारी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए ये संकेत…देखिए

इस संबंध में खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य के हितग्राहियों को आवंटन के अनुसार नमक की आपूर्ति निरंतर सुचारु रूप से की जा रही है। प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में प्रत्येक बीपीएल कार्डधारी को 2 किलोग्राम नमक तथा सामान्य क्षेत्र के प्रत्येक बीपीएल कार्डधारी को एक किलोग्राम नमक निशुल्क वितरित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: भोपाल से राहत की बड़ी खबर, अस्पताल से 39 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में बीपीएल कार्डधारियों की कुल संख्या 56 लाख 4 हजार 653 है। इन कार्डधारियों के लिए मासिक आवंटन लगभग आठ हजार मेट्रिक टन है तथा वर्तमान में मई माह के नमक आवंटन के अनुसार नमक की कुल उपलब्धता लगभग 11 हजार 532 मेट्रिक टन है। छत्तीसगढ़ राज्य में नमक के पांच रेक शीघ्र पहुंचने वाले हैं। इनमें 20 मई को पहला रेक रायपुर में तथा दूसरा रेक बिलासपुर में पहुंचने की संभावना है। तीसरा रेक 27 मई को पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों की घर वाप…

 
Flowers