रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नागपुर में महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की..मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार गद्दी छोड़ो मोदी सरकार..भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार आज पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है..यह देश का दुर्भाग्य है कि आज केवल कॉर्पोरेट हितैषी केंद्र सरकार देश चला रही है..सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ सब कुछ बेच डालूँगा की नीति पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अकेले नहीं लड़ती है..उनके साथ ईडी पार्टी, आईटी पार्टी और सीबीआई पार्टी भी लड़ती है..सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार के सभी फैसले जैसे कोरोना लॉकडाउन-वैक्सीन, नोटबंदी, जीएसटी आमजनों के लिए घातक साबित हुए..केन्द्र सरकार राज्यों के अधिकारों पर हस्ताक्षेप कर रही है…सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया।
वहीं सीएम की पत्रकारवार्ता पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार केवल अपनी असफलता छिपाने प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है…उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि ढाई साल में राज्य़ की जनता को क्या फायदा मिला…मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी पर काम करना चाहिए…रमन सिंह ने कहा कांग्रेस में स्वाभिमानी लोग नहीं रह सकते..इसीलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और हेमंत विस्वा शरमा भाजपा में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: fact check: निधन से पहले दिलीप कुमार ने वक्फ-बोर्ड को दान की अरबों की प्रॉपर्टी ? जानिए इस खबर की हकीकत
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6BlKEZP9ff4″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>