विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम भूपेश बघेल राजीव स्मृति वन में करेंगे वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम भूपेश बघेल राजीव स्मृति वन में करेंगे वृक्षारोपण

  •  
  • Publish Date - June 4, 2019 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर: 5 मई को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने जहां एक ओर प्रदेश वासियों से छत्तीसगढ़ को हरा—भरा रखने की अपील की है वहीं, दूसरी ओर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भूपेश बघेल शाम 4 बजे वीआईपीरोड स्थित राजीव स्मृति वन में वृक्षारोपण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागिता की अपील की है।

Read More: MBBS करने की सोच रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में 950 सीटें

मुख्यमंत्री बघेल ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर प्रदेशवासियों से पर्यावरण को संरक्षित रखने और छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से आज जल, वायु, भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। ग्लोबल वार्मिंग और लगातार वर्षा में कमी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

<iframe width=”932″ height=”524″ src=”https://www.youtube.com/embed/Tr9s-JmvOtA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>