सीएम भूपेश बघेल ने की वित मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, जल्द खुलेंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंक की शाखाएं और एटीएम

सीएम भूपेश बघेल ने की वित मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, जल्द खुलेंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंक की शाखाएं और एटीएम

  •  
  • Publish Date - October 23, 2019 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और उनसे केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गई कमी की भरपाई का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 33 जगहों पर बैंक की शाखाएं और एटीएम जल्द खुलेंगें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है जिसे सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें —कांग्रेस को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ PCC प्रभारी सचिव सहित 6 विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है। इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में एयरबेस स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का रक्षामंत्री से आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें — स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर का हाल बेहाल, नवंबर में तिमाही और दिसंबर में छमाही परीक्षा..देखिए

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है, मुख्यमंत्री बघेल के ध्यानाकर्षण के बाद नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि बिलासपुर-पतरापाली मार्ग पर पुल निर्माण जल्द होगा।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने का भी आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें —भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, सभी वर्ग के कर्मचारियों को अब पदोन्नति में मिलेगा आरक्षण का लाभ

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/2ll0u1u-XcE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>