गिरौदपुरी दर्शन करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, गुरुगद्दी पर माथा टेक प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की | CM Bhupesh Baghel arrives to visit Girodpuri, foreheads on Guru Gaddi, wishes for prosperity and prosperity of the state

गिरौदपुरी दर्शन करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, गुरुगद्दी पर माथा टेक प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की

गिरौदपुरी दर्शन करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, गुरुगद्दी पर माथा टेक प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 20, 2021 12:34 pm IST

बलौदाबाजार। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार प्रवास पर रहे। इस दौरान वे संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जन्मभूमि और तपोभूमि पहुंचे। गिरौदपुरी में बाबाजी के गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के साथ नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया भी गिरौदपुरी पहुंचे और बाबाजी के चरणों मे माथा टेक आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- कोरोना पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिए है…

गिरौदपुरी का विश्व प्रसिद्ध त्रिदिवसीय गुरुदर्शन मेला फागुन के पंचमी, षष्टि और सप्तमी को मनाया जाता है जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु गिरौदपुरी पहुंचकर गुरु घासीदास बाबा के गुरुगद्दी का आशीर्वाद लेते हैं। गिरौदपुरी में स्थित विश्व का सबसे बड़ा जैतखाम भी है जिसे देख दर्शको की नजरे ठिठक जाती हैं। गिरौदपुरी का जैतखाम कुतुब मीनार से भी ऊंचा है जिसके चलते इसे देखने देश-विदेश से लोग पहुचते हैं। हर साल गुरुदर्शन मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहा है और रात में किसी को भी रुकने की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : मुख्य न्यायाधीश ने किया राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का…

हर साल यहां गुरुदर्शन मेले में प्रदेश के मुखिया और जनप्रतिनिधि गुरुगद्दी के दर्शन के लिए आते हैं, चाहे वह भाजपा के हो या फिर कांग्रेस के। इस साल भी भाजपा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और कांग्रेस के सभी बड़े नेता गिरौदपुरी गुरुदर्शन मेले में पहुंचे। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू, विधायक चंद्रदेव राय समेत जिले के तमाम कांग्रसी नेता गिरौदपुरी पहुंचकर गुरुगद्दी के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें: विशेषज्ञों को महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की जांच कर…