रायपुर में 28 के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन? सीएम बघेल सोमवार को करेंगे कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा

रायपुर में 28 के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन? सीएम बघेल सोमवार को करेंगे कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा

  •  
  • Publish Date - July 26, 2020 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल सोमवार को कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा कर सकते हैं। रायपुर समेत अन्य शहरों में लॉकडाउन का सोमवार को छठा दिन होगा। 

पढ़ें- स्कूल शिक्षा विभाग में अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, आदेश जारी.. देखिए

सीएम बघेल ने बयान दिया था कि वे छठे दिन कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद आगे लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। 

पढ़ें- 10 हजार प्रति माह तक पा सकते हैं पेंशन, PMVVY में न…

आपको बतादे में छत्तीसगढ़ में रोजाना सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। शनिवार को राज्य में 344 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 7182 संक्रमित पाए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 पहुंच गई है। शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। 
प्रदेश में अब तक 39 लोगों ने दम तोड़ा है। 

पढ़ें- रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के खातों से 40 लाख की ठगी कर…

शनिवार को जिलेवार मिले मरीजों की संख्या
रायपुर- 134
दुर्ग-93
बिलासपुर-23
कांकेर-13
जांजगीर-12
बस्तर-11
कोंडागांव-6
रायगढ़-9
बलौदाबाजार-4
राजनांदगांव-18
जशपुर-4
कवर्धा-2
कोरबा-12
नारायणपुर -1
बलरामपुर-2