रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात्रि 8 बजे लॉकडाउन के संबंध में राज्य की जनता के नाम महत्वपूर्ण संदेश देंगे।
पढ़ें- पोल्ट्री फार्म संचालकों की बड़ी लापरवाही, गांव के पास फेंक दिए हजारों सड़े अंडे और जिंदा चूजें, ब…
प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को देशवासियों को संबोधित कर लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने की जानकारी दी थी। सीएम बघेल भी इसी संबंध में राज्य की तैयारियों के बारे में जनता को बता सकते हैं।
पढ़ें- आपदा प्रबंधन मंत्री कटघोरा में कोरोना नियंत्रण- रोकथाम की लगातार कर…
14 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन को फिर से जारी रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में कहा है कि 20 अप्रैल के बाद से सख्ती में छूट दी जाएगी। लेकिन 14 अप्रैल से 1 सप्ताह तक लॉकडाउन के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें- राहत शिविर में ठहरे अतिथियों को मिल रहा परिवार जैसा स्नेह, प्रशासन …
गांव में लॉकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं इसके लिए विशेष टीम का गठन करने को कहा गया है। टीम गांवों में लोगों पर नजर रखेगी।