सीएम बघेल ने 14 यूनिवर्सिटी और 4 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच शोध और अनुसंधान के लिए किया MOU

सीएम बघेल ने 14 यूनिवर्सिटी और 4 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच शोध और अनुसंधान के लिए किया MOU

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग और राज्य के 14 विश्वविद्यालयों एवं चार उच्च शैक्षणिक संस्थानों ट्रिपल आईटी, आईआईएम, एम्स और आईआईटी के मध्य शोध एवं अनुसंधान के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

पढ़ें- इस यूनिवर्सिटी के 3670 छात्र हुए थे फेल, दोबारा रिजल्ट आया तो 2500 स्टूडेंट हो गए पास

राज्य के समावेशी विकास में इन उच्च शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके ज्ञान और कौशल से स्थानीय और विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के प्रभावी समाधान, अनुसंधान, अध्ययन और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए यह एमओयू किया गया।

पढ़ें- रेलवे के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, आगे रेल रोको आंद…

इस वर्चुअल ऑनलाइन एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, योजना और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राजेश तिवारी और रूचिर गर्ग भी उपस्थित थे।