रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम लागातार कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ की तीज- त्योहार और परंपराओं को मानते हुए अपने परिवारजनों की फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर करते हैं।
मैं चुनाव प्रचार के लिए इस समय बिहार में हूँ।
हमारे छत्तीसगढ़ में खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देना “बढ़ौना” कहा जाता है।
“बढ़ौना” की परम्परा प्रायः घर के मुखिया द्वारा होती है। आज मेरी धर्मपत्नी और मेरे बेटे ने इसे पूर्ण कर तस्वीरें भेजी हैं। pic.twitter.com/7nUmQsV8lo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 4, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की मान्य परंपरा से संबंधित एक फ़ोटो शेयर किए है,जिसमें उनकी धर्मपत्नी और बेटे फसलों की लुआई का काम पूरा होने के बाद “बढ़ौना” करते हुए दिखाई दे रहें है।
पढ़ें- बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसा है मासूम, 45 फीट तक खुदाई पूरी.. रेस्क्यू अब भी जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ट्वीट उस समय किया जब वे बुधवार को बिहार के चुनावी दौरे पर थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा मैं चुनाव प्रचार के लिए इस समय बिहार में हूं।
पढ़ें- त्यौहार के मौके पर कर्मचारियों को तोहफा, दस हजार रु…
हमारे छत्तीसगढ़ में खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद कटाई को अंतिम रूप देना “बढ़ौना” कहा जाता है। सीएम ने लिखा कि “बढ़ौना” की परम्परा प्रायः घर के मुखिया द्वारा होती है। आज मेरी धर्मपत्नी और मेरे बेटे ने इसे पूर्ण कर तस्वीरें भेजी हैं।